कानपुर दारोगा का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई - viral video of kanpur police
कानपुर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दारोगा युवक से गाली-गलौज करता हुई दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा दारोगा रायपुरवा थाने में तैनात है और उसका नाम विद्यासागर बताया जा रहा है. वीडियो में दारोगा युवक को पीटते हुए उसको गालियां दे रहा है. इस वीडियो को रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को लेकर कानपुर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने उक्त दारोगा को थाने से हटाकर कार्यालय से संबद्ध कर दिया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस वीडियो की जांच कराई जाएगी. सत्यता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.