बांदा: सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन - ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन
यूपी के बांदा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नई सरकारी दुकान की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव और एडीओ पंचायत पर मनमानी और धांधली का आरोप लगाया. साथ ही उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने यह मांग की है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नई सरकारी राशन की दुकान के लिए किसी सक्षम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ग्राम सभा का प्रस्ताव पास किया जाए. नई सरकारी राशन की दुकान में ग्राम पंचायत सचिव अमीनुद्दीन और एडीओ पंचायत सुरेश धुरिया मनमानी और धांधली करते हुए गलत व्यक्ति को राशन की दुकान दे रहे हैं.