सोनभद्र: मूलभूत सुविधाओं के लिए कलेक्ट्रेट में पहुंचकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - मूलभूत सुविधाएं
सोनभद्र: मारकुंडी गांव के बनलही टोला के रहने वाले सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में पानी, सड़क और आवास सहित किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली है. यहां तक कि हमारे यहां आने-जाने का रास्ता भी नहीं है. इसके संबंध में कई बार अधिकारियों को भी जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.