बलिया: रेलवे समपार मार्ग खोलने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान - बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र
बलिया के शिवपुर करचीपरूवा रेलवे क्रॉसिंग समपार मार्ग बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का बहिष्कार करने का एलान किया है. वहीं, ग्रामीण के चुनाव बहिष्कार के एलान से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. बता दें कि समपार मार्ग खोलने की लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे. वहीं, चुनाव आचार संहिता लगने से 10 जनवरी को डीएम कार्यालय पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बलिया में आक्रोशित ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार का एलान करके जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. वहीं, चुनाव के आते ही अपनी मांगों को लेकर लोग तरह-तरह के प्रदर्शन व आंदोलन करते हैं. इसी क्रम में शनिवार को विधानसभा चुनाव की तिथि के एलान के साथ ही बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर करचिपरूवा गांव को जोड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग समपार मार्ग के लंबे समय से बंद होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि इस समपार मार्ग के जरिए इलाके के दर्जनों गांव के करीब 3000 से अधिक लोग आवाजाही करते हैं. लेकिन इसके बंद होने से उन्हें खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग को खोलने की मांग को लेकर उन्होंने रेल प्रशासन से लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कमिश्नर, जिला प्रशासन तक को पत्रक देकर अपने मांग से अवगत कराया, लेकिन किसी ने भी समस्या के समाधान हेतु कुछ नहीं किया. ऐसे में 10 जनवरी को पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना का एलान किया था. लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से धरना स्थगित करके ग्रामीणों ने एकजुट होकर अगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है.