गांव में तमंचा लेकर घुसा युवक, ग्रामीणों ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
प्रतापगढ़ के खजुरानी गांव में दो युवकों को जान से मारने की नियत से एक युवक तमंचा लेकर पहुंचा. जैसे ही वह फायरिंग करने के लिए तमंचा उठाया मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और जमकर उसकी पिटाई की. ग्रामीणों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. थोड़ी ही देर में वीडियो वायरल हो गया. ग्रामीणों ने युवक को तमंचा सहित पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, युवक पर साल भर पहले संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. वह जेल भी जा चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी का नाम प्रमोद तिवारी है. वह भगवा का रहने वाला है.