उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच शुरू - video viral of lekhpal

By

Published : Apr 10, 2021, 7:19 PM IST

कन्नौज की सदर तहसील में कार्यरत सर्वे लेखपाल रामशरण का फरियादी से रुपये लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि लेखपाल रामशरण कन्नौज बांगर और कन्नौज सदर का सर्वे लेखपाल है. वीडियो में दिख रहे फरियादी की जमीन पर कोर्ट से धारा-145 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई थी. कोर्ट ने पुलिस और लेखपाल की रिपोर्ट मांगी थी. फरियादी ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई. जब लेखपाल के पास रिपोर्ट लगवाने के लिए पहुंचा, तो उसने दो हजार रुपये की मांग की. वहीं, फरियादी से रुपये लेते समय किसी ने लेखपाल का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सहायक अभिलेख अधिकारी और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरीराम यादव ने मामले की जांच के निर्देश दिए है. साथ ही लेखपाल को नोटिस भेजकर मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. जांच में सही पाए जाने पर निलबंन की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details