बागपत में बिना अनुमति के हुई भैंसा बुग्गी दौड़, देखें वीडियो - बागपत में भैंसा बुग्गी दौड़
बागपत: जिले में भैंसा बुग्गी दौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नेशनल हाईवे पर बुधवार रात गुराना-हिलवाड़ी संपर्क मार्ग पर भैंसा बुग्गी दौड़ का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में करीब 20 भैंसा बुग्गियों ने हिस्सा लिया. ट्रैफिक के बीच भैंसा बुग्गी दौड़ लगाते रहे, जबकि वाहन भी चल रहे थे. इस दौरान लोगों ने कानून-व्यवस्था की खूब धज्जियां उड़ाईं. इसके साथ ही नियमों को ताक पर रखकर विजेता भैंसे के स्वागत में डीजे पर जुलूस भी निकाला, जिसमें दौड़ में शामिल पशु पालकों लोगों ने खूब डांस किया. जुलूस का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा, लेकिन इस बीच प्रशासन का कुछ पता नहीं चला. प्रशासन के बिना अनुमति के ही भैंसा बुग्गी दौड़ का आयोजन किया गया था.