बस छोड़ने के नाम पर रिश्वत लेते होमगार्ड का वीडियो वायरल
कन्नौज के जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी चौकी में तैनात होमगार्ड का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बस का रिलीज ऑर्डर होने के बावजूद होमगार्ड उसे छोड़ने के एवज में रुपये ले रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार पल्ला झाड़ते हुए जांच कराने की बात कह रहे है. होमगार्ड ने युवक से 500 रुपये लेने के बाद ही बस को रिलीज किया. थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.