महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल - आगरा में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
आगराः जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरा राजाराम में दबंगों द्वारा एक महिला को सरेआम सड़क पर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश पत्नी जशकरन निवासी राजाराम पुरा जरार के घर के सामने एक हैंडपंप लगा है. इस पर महिला बुधवार शाम के समय पानी भरने गई थी. आरोप है कि तभी पड़ोस के अरविंद, देशराज पुत्रगण रामरतन और दाखश्री पत्नी अरविंद, सर्वेश कुमारी पुत्री अरविंद व छोटी देवी पत्नी देशराज ने उसे सड़क पर गिरा लिया और पीटने लगे. कोई ग्रामीण उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर सका. दबंगों ने धमकी दी कि कोई भी महिला को बचाने आया तो उसका सिर धड़ से अलग कर देंगे. पीड़ित महिला का आरोप है कि पहले भी यही दबंग उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं. बुधवार की शाम घटना के बाद जब पीड़िता कमलेश पत्नी जशकरन दबंगों की शिकायत करने थाने गईं तो पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली. महिला का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों के दबाब में उस पर ही कार्रवाई की. महिला ने कहा कि वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री से करेंगी.