चंदौली: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल - चंदौली समाचार
यूपी के चंदौली जिले में बुधवार की देर रात सैयदराजा थाना क्षेत्र के मछली मंडी स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा. आग की उठती ऊंची लपटों से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई, लेकिन फायर सर्विस मौके पर नहीं पहुंच सकी. धीरे-धीरे आग लपटें कम हुई. इसके बाद स्थानीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.