भदोही: रिश्वत लेनदेन की बात करते दारोगा का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित - भदोही में भष्टाचार का मामला
भदोही में एक दारोगा का एक युवक से रुपये के लेन-देन की बात करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ज्ञानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान को निलंबित कर दिया है. एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.