ट्रकों से अवैध वसूली करते PRD जवान का वीडियो वायरल - bribe video viral
रामपुर जिले के स्वार कोतवाली क्षेत्र में खनन से लदे ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करते पीआरडी जवान का वीडियो वायरल हुआ है. खनन अधिकारी ने जवान के खिलाफ कोतवाली स्वार में एफआईआर दर्ज कराई है. वायरल वीडियो में पीआरडी जवान ट्रकों से अवैध वसूली करता दिख रहा है. जवान का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डीएम ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और खनन अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा. जिस पर खनन अधिकारी ने पीआरडी जवान अमित कुमार के खिलाफ कोतवाली स्वार में अवैध वसूली को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.