पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, FIR दर्ज - बरेली वायरल वीडियो
बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड करते हुए पीआरडी जवान के खिलाफ बर्खास्तगी के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा भी दर्ज कराया है. दरअसल, 2 दिन पहले फतेहगंज पूर्वी थाने में तैनात सिपाही जगदीश और पीआरडी जवान बूटा सिंह लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जब एसएसपी ने देखा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों की पहचान कराकर उन्हें सस्पेंड कर दिया और अब फतेहगंज पूर्वी थाने में अपराध संख्या 140/2021, धारा-7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं.