उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, FIR दर्ज - बरेली वायरल वीडियो

By

Published : Jun 6, 2021, 11:01 AM IST

बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड करते हुए पीआरडी जवान के खिलाफ बर्खास्तगी के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा भी दर्ज कराया है. दरअसल, 2 दिन पहले फतेहगंज पूर्वी थाने में तैनात सिपाही जगदीश और पीआरडी जवान बूटा सिंह लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जब एसएसपी ने देखा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों की पहचान कराकर उन्हें सस्पेंड कर दिया और अब फतेहगंज पूर्वी थाने में अपराध संख्या 140/2021, धारा-7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details