बीएचयू के इस दिव्यांग छात्र का वीडियो हो रहा वायरल - बीएचयू के दिव्यांग छात्र की वीडियो हो रही है वायरल
वाराणसी: मध्य प्रदेश रीवां जिले के भालुहां के रहने वाले इंद्रजीत साकेत जन्म से ही दृष्टिबाधित है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय के ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के छात्र इंद्रजीत संस्कृत में गाना, मिमिक्री और हाथों से वाद्ययंत्रों की आवाज निकालने में महारथी है. इंद्रजीत का सपना है कि वे संस्कृत के अध्यापक बने. इंद्रजीत की वीडियो वायरल हो रहा है.