जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - मथुरा मारपीट वीडियो वायरल
मथुरा : जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चामुंडा कॉलोनी के रहने वाले विजय अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं. पड़ोस में रहने वाले ज्ञानी और विष्णु से जमीन को लेकर विजय का विवाद चल रहा है. शनिवार को जब नगर निगम की टीम नपत करने के लिए पहुंची तो उसी दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव होने लगा और लाठी-डंडे चले. दोनों पक्षों में हुए इस विवाद को देखते हुए नगर निगम की टीम जान बचाकर भागी. वहीं मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.