विक्षिप्त युवक को रस्सी से बांध पीट-पीटकर की हत्या, वीडियो वायरल - महरखा गांव
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के महरखा गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी. मामले में पुलिस गांव के ही तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. थाना प्रभारी अलीनगर संतोष सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों सोनू, अनिल और अमौती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.