कोविड वार्ड में अव्यवस्था का वीडियो वायरल, बदहाली में जमीन पर लेटा दिखा कोरोना पॉजिटिव मरीज - मेर
मेरठः जिले के मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में अव्यवस्था का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बदहाली में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज जमीन पर लेटा दिखाई दे रहा है. खुद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र कुमार की मानें तो ऐसा मामला मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 सामने आया है. अगर आगे से ऐसे मामले सामने आए तो संबंधित डॉक्टर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना पेशेंट की बड़ी तादाद है. ऐसे में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी की गई है लेकिन कुछ कोरोना मरीज खुद ही जमीन पर लेट जाते हैं. आगे से ध्यान भी रखा जाएगा.