फल की पेटी चुराते सिपाही का वीडियो वायरल, निलंबित
यूपी के बिजनौर में ड्यूटी के दौरान फल मंडी से सेब की पेटी चुराकर ले जाते हुए सिपाही की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने सिपाही को निलंबित कर दिया. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि सिपाही एक फल मंडी की दुकान से सेब की पेटी उठाकर ले जा रहा है. चोरी का वीडियो देखने के बाद पीड़ित दुकानदार ने संबंधित थाने में चोरी की तहरीर दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया.