रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, चालक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल - बरेली समाचार
बरेली (Bareilly) के बारादरी थाना क्षेत्र स्थित डोहरा मोड़ पर शनिवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे (road accident) में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में बस ड्राइवर की जमकर डंडो से पिटाई की और उसको पुलिस के हवाले कर दिया. बस चालक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.