अलीगढ़ः मुकदमे में कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पर की जमकर नारेबाजी - अलीगढ़ समाचार
अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी में दर्ज एक मुकदमे में कार्रवाई न होने को लेकर पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पर जमकर नारेबाजी की. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. एसएसपी ऑफिस में फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित युवक केशव देव ने बताया उनके ऊपर बंदूक से हमला हुआ था, जिसमें आरोपियों के ऊपर 307 का मुकदमा दर्ज है. पांच महीने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.