स्वछता की रैंकिंग व राष्ट्रपति पुरस्कार पर क्या है बनारसियों की राय, देखें वीडियो - वाराणसी में वायरल वीडियो
वाराणसी के अस्सी घाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फावड़ा चला कर के देश के सबसे बड़े अभियान स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी और संकल्प लिया था कि देश का हर कोना स्वच्छ होगा. पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का असर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बदलती हुई तस्वीर के साथ दिखने लगा है. इसी का परिणाम है कि गंगा किनारे सबसे साफ शहरों में बनारस पहले स्थान पर है. बनारस को यह खिताब पिछले साल भी मिला था. वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 की बात करें तो प्रदेश में बनारस को 7वां और देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. बहरहाल गंगा किनारे बसे शहरों में शामिल होने के कारण बनारस को राष्ट्रपति पुरस्कार से शनिवार को नवाजा गया. बनारस के सर ताज नवाजे जाने के बाद यहां के लोग कितने खुश हैं और कितनी बनारस की तस्वीर बदली है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बनारसियों से खास बातचीत की.