उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

स्वछता की रैंकिंग व राष्ट्रपति पुरस्कार पर क्या है बनारसियों की राय, देखें वीडियो - वाराणसी में वायरल वीडियो

By

Published : Nov 21, 2021, 1:53 PM IST

वाराणसी के अस्सी घाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फावड़ा चला कर के देश के सबसे बड़े अभियान स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी और संकल्प लिया था कि देश का हर कोना स्वच्छ होगा. पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का असर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बदलती हुई तस्वीर के साथ दिखने लगा है. इसी का परिणाम है कि गंगा किनारे सबसे साफ शहरों में बनारस पहले स्थान पर है. बनारस को यह खिताब पिछले साल भी मिला था. वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 की बात करें तो प्रदेश में बनारस को 7वां और देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. बहरहाल गंगा किनारे बसे शहरों में शामिल होने के कारण बनारस को राष्ट्रपति पुरस्कार से शनिवार को नवाजा गया. बनारस के सर ताज नवाजे जाने के बाद यहां के लोग कितने खुश हैं और कितनी बनारस की तस्वीर बदली है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बनारसियों से खास बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details