यूपी पुलिस को मिले 218 दारोगा, अंकित बने बेस्ट ऑफिसर - भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी से निकले 218 दारोगा
उत्तर प्रदेश पुलिस सेवाओं के लिए गुरुकुल कही जाने वाली डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में शुक्रवार को यूपी पुलिस के 218 प्रशिक्षु दारोगाओं का प्रशिक्षण पूरा हो गया. पासिंग आउट परेड में सभी 218 जवानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ एडीजी अकादमी राजीव कृष्णा ने दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में डीजी प्रशिक्षण भी मौजूद थे.