यूपी का रण : योगी को भी है मोदी की जरूरत - यूपी में पहले चरण का चुनाव
पहले चरण के चुनाव में किसका दबदबा रहेगा. 10 फरवरी को 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. 2017 में भाजपा 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने पीएम की 15 फिज़िकल रैली प्लान की है जो दिखाता है कि योगी को भी मोदी की ज़रूरत है. अब ऐसे में इस बार क्या समीकरण रहेंगे, इसी पर देखिए खास चर्चा...
Last Updated : Feb 8, 2022, 10:11 PM IST