UP Election 2022 : सपा के लिए डोर टू डोर वोट मांगेंगे BJP के बागी नेता जितेंद्र सिंह गुड्डन - up election 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर घमासान तेजी से जारी है. जनपद कानपुर देहात में 20 तारीख को वोटिंग होनी है. इससे पहले कानपुर अकबरपुर रनिया विधानसभा (Kanpur Akbarpur Rania Assembly) क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी में बड़ी सेंधमारी का खेला हो गया है. बीजेपी के 33 साल पुराने जनपद कानपुर देहात के दिग्गज नेता व बीजेपी सांसद अकबरपुर लोकसभा सीट सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन ने अपने 10 हजार समर्थकों के साथ बीजेपी को छोड़ दिया व सपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी को छोड़ने वाले जितेंद्र सिंह गुड्डन के साथ बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भी शामिल हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा व मौजूदा बीजेपी विधायक अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी प्रतिभा शुक्ला का विरोध किया है. बीजेपी के अकबरपुर रनिया विधानसभा व कानपुर भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायकों पर जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर ETV भारत की टीम ने जितेंद्र सिंह गुड्डन व बीजेपी में रहे मंडल अध्यक्ष व समर्थकों से बात की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम बीजेपी एमएलए प्रतिभा शुक्ला का विरोध करते हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी आरपी कुशवाहा का समर्थन करने की बात कही.