यूपी इलेक्शन 2022: मुफ्त बिजली समेत अन्य वादों के बीच ये है वाराणसी की जनता का मिजाज - यूपी इलेक्शन 2022
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से पार्टियां वोटर्स को रिझाने में जुट गई हैं. चुनावी घोषणा पत्र आने से पहले ही पार्टियों की तरफ से एक से बढ़कर एक घोषणाएं की जा रही हैं. कोई मुफ्त में बिजली बांट रहा है तो कोई पेंशन व्यवस्था बहाल करने की बात कर रहा है. इसके साथ ही कई दल मुफ्त की सौगात देने की तैयारी भी कर रहे हैं. इन सब के बीच महत्वपूर्ण यह हो जाता है कि क्या जनता वास्तव में इन वादों को तवज्जो दे रही है. क्या मुफ्त की बिजली या मुफ्त की और कोई स्कीम जनता को लूटा पाएगी? इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश सुनने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में ठंड के बीच गरमा गरम कॉफी की चुस्कियों के साथ लोगों ने क्या कहा आप भी देखिए.