यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ये है झांसी की जनता मिजाज
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बुंदेलखंड सबसे बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. पिछले चुनाव में बुंदेलखंड ने भारतीय जनता पार्टी की झोली में सभी 19 सीटें डाली थी. झांसी को बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार कहा जाता है. ऐसी ही एक सीट है मऊरानीपुर विधानसभा सीट. ईटीवी भारत अपनी चुनावी चौपाल के माध्यम से हर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में जनता के बीच जाकर जानने की कोशिश कर रहा है कि नेताओं द्वारा किये हुए वादे और दावों में कितनी सच्चाई है. मऊरानीपुर विधानसभा के सकरार के एक गांव में सबसे ज्यादा दलित मतदाता हैं. यहां सबसे ज्यादा बसपा और भाजपा का वोट बैंक है. पिछले 5 सालों में भाजपा विधायक का क्षेत्र में ना आना और ध्यान ना देना ग्रामीणों के नाराजगी का कारण बन रहा है. इस क्षेत्र के लोगों का झुकाव अखिलेश यादव द्वारा की जा रही घोषणाओं से समाजवादी पार्टी की ओर बढ़ रहा है.