UP Election 2022: चुनाव में विरोधी होंगे पस्त, बीजेपी जीतेगी 350 से ज्यादा सीटें: विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह - tiloi seat bjp MLA Mayankeshwar Sharan Singh
यूपी चुनाव को लेकर बिसातें बिछनी शुरू हो गईं हैं. राजनीतिक दल छोटे दलों को साथ लाने की काशिशों में जुट गए हैं. इसी क्रम में ETV BHARAT के खास कार्यक्रम 'नेताजी के बोल वचन' में अमेठी जिले के तिलोई सीट से बीजेपी विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी आगामी चुनाव में विरोधियों का सूपड़ा साफ करते हुए 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी.