UP Assembly Election 2022: सहारनपुर के लोगों ने किया इलेक्शन का बहिष्कार, जानें क्या है वजह - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
जनपद सहरानपुर देवबंद नगर की एक कॉलोनी के निवासियों ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बहिष्कार कर दिया है. गंदगी, जलभराव आदि समस्याओं का निस्तारण न करने की वजह से नगर पालिका के खिलाफ लोगों ने रोष प्रकट किया है. नाराज लोगों ने कहा कि हम किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे. देवबंद नगर के मोहल्ला लहसवाड़ा के मजनू वाला रोड स्थित बलजीत कॉलोनीवासियों ने चुनाव का बहिष्कार का फैसला लिया है. कॉलोनीवासियों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में नगर के हर वार्ड में काम हुआ है. मगर उनकी कॉलोनी में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. बलजीत कॉलोनी में क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत भी नहीं की गई है. कॉलोनी के अंदर गंदगी की भरमार है और नालियों का पानी गड्ढों में भरा रहता है. लिहाजा वह इस बार विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेंगे और चुनाव में वोट डालने का बहिष्कार करेंगे.