लखनऊ के सरोजनी नगर की जनता से सुनिए विकास का हाल - sarojani nagar assembly constituency
लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की स्वाति सिंह विधायक हैं. यहां की जनता ने भाजपा के नाम पर इनको वोट दिया, लेकिन अब यही पब्लिक इनसे नाराज है. ETV Bharat मन की बात कार्यक्रम के तहत हमारी टीम ने बुधवार को सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के नई बस्ती, नटकुर, मुल्लाही खेड़ा समेत आसपास के इलाकों में लोगों से बात. इस दौरान जनता का दर्द खुलकर सामने आया. उनकी शिकायत है कि नाली, सड़क जैसी समस्याएं बद से बदतर हो गई हैं. इससे ज्यादा दुख इस बात का है कि बदलाव की उम्मीद से जिस नेता को वोट दिया वह उनकी सुनने भी नहीं आतीं.
Last Updated : Nov 12, 2021, 9:37 AM IST