उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : चुनावी चौपाल में लोगों ने कहा- हर तरफ सिर्फ योगी ही योगी - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 24, 2021, 6:17 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम भी जनता का मूड जानने निकली और पहुंच गई लखनऊ के कपूरथला स्थित एक फूड कॉर्नर पर. इस दौरान यहां मौजूद लोगों से बात की गई. लोगों ने भाजपा सरकार के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे पूरे किए हैं. गांव-गांव सड़कें, शौचालय बनाए गए हैं. राशन का वितरण किया जा रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश व कानून व्यवस्था बनाने में सरकार का अहम योगदान है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनने जा रही है. वहीं दुकानदार से पूछा गया कि यहां आने वाले लोगों में चुनाव को लेकर क्या चर्चाएं हैं? इस पर उन्होंने कहा कि हर तरफ बस योगी ही योगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details