चुनावी चौपाल में बोलीं वाराणसी की युवतियां, शिक्षा-सुरक्षा है पहली प्राथमिकता, जातिवाद से नहीं कोई मतलब - वाराणसी में चुनावी चौपाल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भोले बाबा की नगरी वाराणसी तैयार है. प्रदेश में तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न प्रकार के वादे अपने मेनिफेस्टो में जारी कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम लगातार प्रदेश की जनता से वार्ता कर चुनावी मूड जानने की कोशिश में लगी है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम वाराणसी के गंगा घाटों पर पहुंची. जहां चुनाव को लेकर युवतियों से खास बातचीत की.