चुनावी चौपाल में बोलीं वाराणसी की जनता- बढ़ती महंगाई से है परेशान, पीएम मोदी लगाए लगाम - बढ़ती महंगाई से वाराणसी के लोग परेशान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी धार्मिक दृष्टि से देश-विदेश में मशहूर है. वाराणसी के व्यंजन भी यहां आने वाले पर्यटकों को खूब लुभातें है. हम आपको चुनावी चौपाल के माध्यम से एक ऐसी मशहूर कचौड़ी और जलेबी की दुकान पर ले चलते हैं. जहां की राजस्थानी प्याज की कचौड़ी और केसरिया जलेबी का रंग पूरे बनारस में फैला है. वहीं, दुकान पर बैठे लोग भी चुनावी रंग में रंगे दिखे. जहां कुछ लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने तो बनारस की सूरत ही बदल दी, लेकिन बढ़ती महंगाई को कम करना भी बहुत जरूरी है.