आखिरकार क्यों नाराज हैं बीजेपी विधायक विनोद कटियार से भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता, देखें ये रिपोर्ट - up assembly election 2022
कानपुरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर घमासान जारी है. चुनावी समर में सभी राजीनीतिक दल वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने जनपद कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के व जिले के सबसे हाईटेक कस्बे पुखरायां क्षेत्र में पहुंचकर वहां के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की और यूपी इलेक्शन 2022 में किस पार्टी व नेता को सपोर्ट करेंगे क्षेत्र के लोगों का मूड जाना. साथ ही जाना कि अपने क्षेत्रीय विधायक के काम-काज से जनता कितनी खुश है. वहां के लोगों से बात करने पर पता चला कि हालात जस के तस बने हुए हैं. क्षेत्रीय लोगों ने Etv Bharat भारत पर कहा कि पूरे पांच साल गुजरने को आये हैं, लेकिन कहीं भी विधायक जी ने कोई काम नहीं किया है. जो भी उनके द्वारा काम किया गया है वो सिर्फ कागजों व पत्थरों पर. भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कहा कि बीजेपी सरकार व मौजूदा विधायक विनोद कटियार द्वारा कोई काम व विकास नहीं कराया गया है, जिसके चलते यहां के लोग समाजवादी के साथ जायेंगे.