यूपी इलेक्शन 2022 : कांग्रेस ने 6 में से 3 सीटों पर महिलाएं को दिया टिकट, इनके नाम हैं शामिल - congress leader gauri yadav
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी दलों ने कमर कस लिया है. अपनी जीत को तय करने को लेकर पूरे दम खम के साथ मैदान में कूद चुके हैं. बाराबंकी में महिलाओं को टिकट देने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने खास मेहरबानी दिखाई है. पार्टी ने यहां 50 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए हैं. यहां की 6 सीटों में से 3 महिलाओं को टिकट दिया है. पहली सूची में दरियाबाद और हैदरगढ़ सीट के लिए महिलाओं के नाम फाइनल हुए थे तो वहीं दूसरी सूची में एक और महिला को टिकट दिया गया है. बाराबंकी की सदर सीट पर गौरी यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. वर्ष 2009 से गौरी यादव कांग्रेस के साथ जुड़कर काम कर रही हैं.कांग्रेस की नीतियों और पार्टी द्वारा किये गए वादों के नाम पर चुनाव लड़ने उतरी गौरी यादव का कहना है कि उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है. हमारे ETV भारत ने गौरी यादव से खास बातचीत की है.पेश हैं बातचीत के अंश.