बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट, जानिए क्या कहती है यहां की जनता - up assembely election 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 300 से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके लिए वह इस बार अपने कई धुरंधर नेताओं को मैदान में उतारेगी. हालांकि, 2022 का विधानसभा चुनाव किसके पाले में जाता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जनता का क्या मूड है इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता की राय ले रही है. इसी क्रम में आज ईटीवी भारत की टीम बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा सीट की जनता के बीच पहुंची. यहां यह जानने की कोशिश की गई कि विधायक द्वारा उनके क्षेत्र में विकास कार्यों से संबंधित क्या कार्य किए गए हैं. साध ही विधायक और सरकार को लेकर उनकी क्या राय है.