उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

कानपुर: तबादले के बाद बग्गी पर बिठाकर दारोगा को किया गया विदा - unique farewell

By

Published : Mar 5, 2020, 5:34 AM IST

कानपुर: जिले में एक दारोगा के तबादले पर अनोखा नजारा देखने को मिला है. यहां क्षेत्रीय जनता ने दारोगा को बग्घी पर बिठाकर बैंड-बाजे के साथ विदा किया. दारोगा रंजीत राय एक साल पहले चकेरी थाने में तैनात हुए थे. अब उनका तबादला बर्रा थाने में कर दिया गया है. इसके चलते उनके चहेतों ने उन्हें अनोखी विदाई दी. दारोगा, उनकी पत्नी और बच्चे को बाकायदा बग्गी में बिठाकर विदाई दी गई. इस दौरान बैंड-बाजे की धुन पर स्थानीय लोग डांस करते नजर आए. लोगों का कहना है कि चकेरी थाने का क्राइम ग्राफ सबसे अधिक रहता था, लेकिन रंजीत राय ने अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details