हाथरस: लॉकडाउन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस को आता देख हुए फरार - हाथरस में लॉकडाउन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़े
हाथरस: जनपद के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के खंदारी गढ़ी मोहल्ले में एक प्लाट की जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद दोनों पक्षों से कई लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे. वहीं कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस को आता देख लोग वहां से भाग खड़े हुए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं जब इस मामले में पुलिस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान भीड़ एकत्रित होना लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन हैं.