उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान सुरक्षा के साथ युवाओं को सिखाएंगे ड्राइविंग - 22वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंप

By

Published : Feb 20, 2020, 7:14 PM IST

यूपी के महाराजगंज में 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंप में बृहस्पतिवार को बॉर्डर क्षेत्र के युवाओं को कार चलाना सिखाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को ड्राइविंग के तरीके सिखाए जाएंगे. इसमें यातायात नियमों को भी बताया जाएगा. सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि इस वर्ष सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों में कैंप लगाकर मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा और शौचालयों का निर्माण भी कराया गया. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा समाज में नित्य ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है और होता रहेगा. जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि एसएसबी के द्वारा नागरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 30 युवाओं को ड्राइविंग सिखाई जा रही है. 30 दिन का प्रशिक्षण होगा. इसके बाद इन्हें ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. जो की युवाओं के रोजगार में मददगार साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details