बलिया में ट्रैफिक पुलिस ने गाना गाकर कोरोना के प्रति किया जागरूक, देखें वीडियो
यूपी के बलिया जिले में यातायात पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए संगीत को माध्यम बनाया. यातायात पुलिस द्वारा शहर के कई इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए अपील की गई. इस दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की और अपने घरों की बालकनी से ताली बजाकर उनका आभार जताया. संगीत की आवाज सुनकर सभी लोग अपने घर की बालकनी और खिड़कियों से झांकते नजर आए. इस दौरान लोगों ने तालियां बजाकर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया .पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.