अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने को मां विंध्यवासिनी दरबार में शुरू हुआ बगलामुखी महायज्ञ - अखिलेश यादव के लिए बगलामुखी जाप
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही पूरे प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई. हर पार्टी के समर्थक अपने-अपने तरीके से पार्टी को जिताने में जुटे हैं. मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी देवी परिसर में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गुरुवार से बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन शुरू किया गया है जो 10 मार्च तक चलेगा. 21 ब्राह्मणों द्वारा सपा के मुखिया अखिलेश यादव के कुल पुरोहित राज मिश्र द्वारा यह बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुल पुरोहित राज मिश्र ने बताया कि शत्रु नाश के लिए यह महायज्ञ होता है. हम लोग मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना कर रहे हैं कि पूर्ण नहीं संपूर्ण बहुमत के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाएं. एक रिपोर्ट..