चुनावी रंजिश में चले हथगोले, वीडियो वायरल - बाराबंकी में बेरिया गांव
बाराबंकीः क्षेत्र में प्रधानी चुनाव के बाद दो गुटों में मारपीट हुई और हथगोले चले. घटना का वीडियो भी क्षेत्र में वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बेरिया गांव का है. यहां प्रधानी के चुनाव को लेकर दो गुटों में रंजिश है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जीते प्रधान के समर्थक मंगलवार को आतिशबाजी कर रहे थे. उसी जगह पर चांद बाबू का घर है, जो प्रत्याशी थे लेकिन चुनाव हार गए. चांद बाबू ने लोगों से आतिशबाजी करने से मना किया और कहा कि मवेशी भड़क रहे हैं. इस पर जीते प्रधान के समर्थक नाराज हो गए और दोनों गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान खूब हथगोले चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.