कासगंज: तीर्थ नगरी सोरों की जनता ने खुलकर की सियासी बात, कहा- फिर चाहिए योगी सरकार - कासगंज सदर विधानसभा
ईटीवी भारत की टीम 2022 विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए जनता का मूड जानने को कासगंज की सदर विधानसभा (Kasganj Sadar Assembly) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भगवान वराह और गोस्वामी तुलसीदास की तीर्थ नगरी सोरों पहुंची. यहां ईटीवी भारत ने आम जनता के साथ साथ व्यापारी और यहां के तीर्थ पुरोहितों से बात करते हुए उनके मन की बात जानी कि 2022 के यूपी के विधानसभा चुनाव में वो किसको वोट करने वाले हैं. अभी कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज के सोरों शूकर क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया है. जिसके बाद से यहां के लोगों को योगी सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं. जिसके चलते यहां की 90 फीसद जनता भाजपा की तरफ रुख करती नजर आ रही है. ईटीवी भारत ने जब 2022 विधानसभा चुनावों के लिए यहां के लोगों की राय जानने की कोशिश की तो यहां के लोग नगर पालिका के कार्यों से भले (displeasure with the municipality) नाराज दिखे पर भाजपा व खासकर योगी आदित्यनाथ के प्रति उनका झुकाव (Inclination towards Yogi Adityanath) खुलकर सामने आया.