सुलतानपुर: शिक्षाविद् और विद्यार्थी बोले- बजट फैलाएगा ज्ञान का उजियारा - सुलतानपुर समाचार
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बेसिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए प्रस्तावित समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18,363 करोड़ के बजट की सुलतानपुर के शिक्षाविदों ने सराहना की है. विद्यार्थियों ने भी एक स्वर में कहा है कि घट रही शिक्षा अभिरुचि बढ़ाने में यह बजट सहयोगी होगा. इससे संसाधन बढ़ेंगे. लाइब्रेरी समेत अन्य तकनीकी ज्ञान लेने में विद्यार्थियों को और प्रायोगिक ज्ञान सिखाने में शिक्षकों को सहूलियत होगी. शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.अजय मिश्रा ने बजट को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट से उच्च शिक्षा में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.