DM के सामने अंग्रेजी की दो लाइनें न पढ़ सकीं टीचर्स, बोलीं, 'साहब इंग्लिश कम आती है' - उन्नाव का स्कूल
डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बीएसए प्रदीप कुमार पांडे की मौजूदगी में जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम के क्लास में अंग्रेजी की टीचर अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाईं और फेल हो गईं. इसके बाद डीएम ने फटकार लगाकर बीएसए को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि सरकारी स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधारने में सरकार को कितनी कवायद करनी पड़ेगी.