....खत्म हुआ खेल, जाना पड़ेगा जेल - शाहजहांपुर समाचार
तमाम उठापटक और आंख मिचोली के बाद स्वामी चिन्मयानंद को आखिरकार पुलिस ने उनको उन्ही के आश्रम से गिरफ्तार कर लिया. अभी तक सभी आरोपों को बेबुनियाद और अपने उपर साजिश की बात कहने वाले चिन्मयानंद ने SIT के सामने लगभग सभी आरोपों को स्वीकार करते हुए शर्मिंदा होने की बात कही है.