क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार को बढ़ावा देना और अपराधियों को सही रास्ते पर लाना हमारी प्राथमिकता : सुशील शाक्य - फर्रुखाबाद की खबरें
फर्रुखाबाद : जिले में अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील शाक्य पर बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. बीजेपी ने अमृतपुर विधानसभा सीट से सुशील शाक्य को टिकट दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने कई स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से बात की. साथ ही विकास को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने बताया कि हम अपनी 5 वर्षों की उपलब्धियां और विकास के कामों को लेकर अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में की जनता के बीच जा रहे हैं. समाज के लोगों को दिखा रहे हैं कि किस तरह हमने ऐतिहासिक रूप से अमृतपुर विधानसभा में सड़कों का निर्माण कराया. एक पीपे के पुल का निर्माण लभेड़ा में कराया. प्रधानमंत्री संपर्क मार्ग योजना के तहत कई सड़कें क्षेत्र में बनवाई गईं. लगभग 170 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया लेकिन बहुत से काम अभी भी अधूरे हैं. जैसे मणियन घाट पर गंगा के ऊपर पुल जिससे हमारा कड़हर का क्षेत्र कमालगंज बाजार से आसानी से जुड़ जाएगा. अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बहुत से कमालगंज पुलिस स्टेशन से जुड़े हैं. वहां पर समस्या आती है. यही हमारे ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. हमारी लड़ाई की बात रही तो आज की तारीख में ऐसी कोई चुनौती नहीं है. समाजवादी पार्टी ने जो प्रत्याशी घोषित किया है, वह महलों का प्रत्याशी है. समाज के बीच में कभी गया ही नहीं. उनका जो रहन-सहन राजा महाराजाओं जैसा है. इसलिए उनकी जनता में स्वीकार्यता नहीं है.
Last Updated : Jan 29, 2022, 5:20 PM IST