कुछ ऐसा दिखा सुपरमून का नजारा, आप भी देखें... - लखनऊ न्यूज
लखनऊः बुद्ध पूर्णिमा को कई शुभ संयोग बने. इसके साथ ही कई खगोलीय घटनाएं एक साथ हुई. उन्हीं में से एक रही सुपरमून (super moon) की घटना. इसके साथ ही साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण लगा. सुपरमून या ब्लड मून का नजारा देखने के लिए राजधानी लखनऊ के लोहिया पथ पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. यहां लोगों ने सुपरमून का दीदार किया. इसके साथ ही सुपरमून को अपने-अपने कैमरों में कैद किया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत की.