बस्ती महोत्सव में सूफी कलाकारों ने बांधा समां - बस्ती महोत्सव में सूफी कलाकारों किया परफार्म
बस्ती महोत्सव की चौथी रात भी यादगार बन गई. इंदौर से आए 'दीवाना ग्रुप' के सूफी कलाकारों ने इस महफिल को अपने संगीत के जादू से सूफियाना बना डाला. शायराना अंदाज के गीत और गजल से पूरी बस्ती सूफी रंग में रंग गई. मेरे रश्क कमर... गीत लोगों को इस कदर भाया की हवा में हाथ लहराकर लोग कलाकारों से जुड़ गए.