ललितपुर: छात्रवृत्ति की मांग के लिए सड़क पर उतरे छात्र - ललितपुर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन
यूपी के ललितपुर में छात्रों ने छात्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. छात्र शहर के प्रमुख मार्गों पर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलेक्टर परिसर पहुंचे. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए शासन और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं मांग पूरी न होने पर जन आंदोलन करने और विधानसभा तक जाने की चेतावनी दी.