एक वकील की पाकिस्तान से लखनऊ तक की कहानी, सुनिए बेटे की जुबानी - his journey from pakistan to lucknow
राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित कचहरी परिसर में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पिता-पुत्र जो अधिवक्ता व्यवसाय से जुड़े हैं उनको सम्मानित किया गया. समारोह में प्रदेश के सबसे उम्रदराज अधिवक्ता केएल गुरनानी का सम्मान किया गया. केएल गुरनानी पाकिस्तान के रहने वाले हैं. विभाजन के बाद से पूरा परिवार लखनऊ में रह रहा है. खास बात यह है केएल गुरनानी (96 वर्ष) के परिवार के 5 सदस्य न्यायिक सेवाओं में काफी समय से सेवाएं दे रहे हैं.ईटीवी भारत ने कृष्ण लाल गुरनानी (केएल गुरनानी) के बेटे अनूप कुमार गुरनानी से खास बातचीत की.